अब शेफ बने राहुल गांधी( राहुल गांधी)

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( राहुल गांधी) ने तमिलनाडु के ऊटी में एक चॉकलेट फैक्ट्री के अपने दौरे का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह कैंडी बनाने में हाथ आजमाते हुए और GST पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मॉडीज चॉकलेट की कहानी भी बताई.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो की एक क्लिप शेयर करते हुए 53 वर्षीय कांग्रेस नेता ने लिखा, ’70 अविश्वसनीय महिलाओं की एक टीम ऊटी की प्रसिद्ध चॉकलेट फैक्ट्रियों में से एक को चलाती हैं. मॉडीज चॉकलेट्स की कहानी भारत के MSME की महान क्षमता का एक उल्लेखनीय प्रमाण है. नीलगिरी की मेरी हालिया यात्रा के दौरान जो कुछ सामने आया वह यहां देख सकते हैं.’
सात मिनट के इस वीडियो में राहुल गांधी को बेकर बनते और फैक्ट्री में चॉकलेट बनाने की प्रक्रिया सीखते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वह थोड़ा तमिल सीखने की भी कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. वह महिलाओं से पूछते हैं, ‘मैं तमिल में बताओ कैसे कहूं?’ राहुल गांधी ने अपनी छोटी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा का भी जिक्र करते हुए कहा ‘आपको मेरी बहन को यहां बुलाना चाहिए.’
राहुल गांधी केरल के वायनाड में अपने लोकसभा क्षेत्र के रास्ते में नीलगिरि में स्थित प्रसिद्ध पहाड़ी शहर का दौरा किया. गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर पूरा वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘इस छोटे कारोबार के पीछे दंपति, मुरलीधर राव और स्वाति की उद्यमशीलता की भावना प्रेरणादायक है. उनके साथ काम करने वाली पूरी महिला टीम भी उतनी ही उल्लेखनीय है. 70 महिलाओं की यह समर्पित टीम सबसे उत्तम कूवरचर चॉकलेट बनाती है जो मैंने अब तक चखी है.’
GST को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ के रूप में दोहराते हुए उन्होंने कहा ‘भारत भर में अनगिनत छोटे और मध्यम व्यवसायों की तरह, मॉडीज़ भी उसी प्रतिद्वंद्वी गब्बर सिंह टैक्स के बोझ से जूझ रहा है.’ राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि ‘ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार MSME क्षेत्र को नुकसान पहुंचाते हुए बड़े निगमों का पक्ष लेती दिखाई देती है.’