राज्य

अब तमिलनाडु Tamil Naduमें पूर्वोत्तर मानसून ने दस्तक दी

नई दिल्ली. दक्षिण-पश्चिम मानसून में सामान्य से अधिक बारिश हुई और ये ज्यादा समय तक रुका भी रहा. जून से सितंबर तक चार महीने के दौरान मानसून से तमिलनाडु  (Tamil Nadu) में 45% अधिक बारिश हुई. जबकि अब तमिलनाडु में पूर्वोत्तर मानसून ने दस्तक दी है. भारत मौसम विज्ञान विभागने बंगाल की खाड़ी और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के ऊपर उत्तर-पूर्वी मानसून की बारिश शुरू होने की बात कही है. अगले कई दिनों तक और संभवतः आगे भी दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश जारी रहेगी.

आईएमडी ने शनिवार से अगले बुधवार (29 अक्टूबर से 2 नवंबर) तक पूरे तमिलनाडु में छिटपुट से लेकर भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने का अनुमान लगाया है. आईएमडी ने इस दौरान तमिलनाडु सहित कई जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया है. एक एडवाइजरी में विशेष रूप से राज्य के उत्तरी हिस्से में रहने वालों से निवासियों से स्थानीय मौसम की स्थिति के बारे में ‘सचेत’ रहने का आग्रह किया गया है. इसके अलावा अगले हफ्ते बहुत भारी बारिश की संभावना के कारण आईएमडी के चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने सोमवार और मंगलवार को तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और रानीपेट जिलों में मौसम के खराब होने की आशंका के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मंगलवार के लिए वेल्लोर और तिरुप्पत्तूर जिले में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

आईएमडी के मुताबिक तमिलनाडु को अपनी वार्षिक वर्षा का कम से कम 48% (औसतन) पूर्वोत्तर मानसून से हासिल होता है, जो आमतौर पर अक्टूबर से दिसंबर तक रहता है. इसकी तुलना में, इसकी वार्षिक वर्षा का केवल 36 प्रतिशत ही दक्षिण-पश्चिम मानसून से मिलता है. इसलिए राज्य की कृषि गतिविधियों और जलाशय प्रबंधन पर इसका बड़ा असर पड़ता है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार (30 अक्टूबर) को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा होगी.

इस बीच एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 31 अक्टूबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके कारण 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कम से कम नवंबर की शुरुआत तक ट्रांस हिमालय और पश्चिम हिमालय के अधिकांश हिस्सों में दिन और रात दोनों का तापमान सामान्य से अत्यधिक या काफी अधिक रहने की संभावना जताई है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button