main slideब्रेकिंग न्यूज़
अब बच्चे भी कर रहे हैं हार्टअटैक का सामना,14 साल के बच्चे की मौत
पुणे:महाराष्ट्र के पुणे में एक 14 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई. अटैक के वक्त यह बच्चा अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था. अचानक उसके सीने में दर्द शुरू हुआ. तुरंत दोस्तों ने इसकी सूचना उसके पिता को दी और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखकर बड़े अस्पताल के लिए रैफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू ही किया था कि बच्चे की मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की कार्डियक अरेस् की वजह से हालत खराब हुई थी और इसी वजह से उसकी मौत हुई है. छोटे बच्चे को हार्ट अटैक की घटना से हर आदमी आश्चर्यचकित है. सूचना मिलने पर पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है.