अंतराष्ट्रीय

अब टैबलेट से होगा कैंसर ( cancer )का इलाज!

कैंसर का इलाज: अमेरिका के शोधकर्ताओं की एक टीम ने कैंसर ( cancer ) का इलाज करने वाली टैबलेट की खोज की है. अमेरिका में सबसे बड़े कैंसर अनुसंधान और उपचार संगठनों में से एक, सिटी ऑफ होप के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित की है. ये गोली कीमोथेरेपी के दौरान ठोस ट्यूमर को खत्म करने में मदद करेगी. टैबलेट पिछले 20 सालों से विकसित की जा रही है.

अभी इस टैबलेट को AOH1996 के नाम से जाना जाता है. इसके नाम के पीछे भी एक रोचक कहानी है. दिलचस्प बात यह है कि AOH1996 का नाम 1996 में पैदा हुई एक लड़की एना ओलिविया हीली के नाम पर रखा गया है, जिसकी 9 साल की उम्र में कैंसर से मृत्यु हो गई थी. इस गोली ने स्तन कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर (पुरुषों के जननांगो में होने वाला कैंसर) के इलाज में काफी प्रभावी रहा है.

इस टैबलेट AOH1996 की काम करने का तरीका काफी अनोखा है. यह कैंसर युक्त प्रोटीन जिसे प्रोलिफरेटिंग सेल न्यूक्लियर एंटीजेन प्रोटीन (PCNA) से जानते हैं, उनको टारगेट करके ट्यूमर सेल का रिपेयर करता है. ये टैबलेट पीसीएनए के द्वारा कोशिकाओं की अप्रत्याशित वृद्धि को रोकर नष्ट कर देता है. इस टैबलेट के बारे में पहली बार प्रसिद्ध मेडिकल पत्रिका “सेल केमिकल बायोलॉजी” में प्रकाशित हुआ था. इसके बारे में विस्तार से बताया गया था.

टीम ने 70 से अधिक कैंसर कोशिकाओं पर इसका परीक्षण किया है. परिणामों से पता चला कि AOH1996 बिना किसी स्वास्थ्य कोशिका को नुकसान पहुंचाए सिर्फ कैंसर वाली कोशिका को टारगेट करते उन्हें नष्ट कर देता है या पूरी तरह से खत्म कर देता है. इसके अगले चरण का टेस्ट का इंतजार हो रहा है.

सिटी ऑफ होप के आण्विक निदान और प्रायोगिक चिकित्सा विज्ञान विभाग में पीएचडी प्रोफेसर लिंडा मलकास ने इसकी तुलना “बर्फ की आंधी जो विमानों को रोकता है” से किया है, कहा कि टैबलेट AOH1996 भी उन्हीं की तरह सिर्फ कैंसर जाने वाली कोशिकाओं की वृद्धि को रोकता है. बताया जा रहा है पीसीनए कैंसर को रोकने वाले टैबलेट की खोज मेडिकल क्षेत्र में काफी अभूतपूर्व है. क्योंकि पहले इस प्रोटीन को कैंसर के इलाज के लिए काफी असुविधाजनक और कॉम्प्लेक्स माना जाता था.

वहीं इस शोध के प्रमुख लॉन्ग गु ने कैंसर के इलाज में और भी अधिक सटीकता से उपचार के लिए आशावाद व्यक्त किया है. उनका मानना है कि पीसीएनए की इलाज के लिए टैबलेट की खोज हो चुकी है, अब इसे रोकने में काफी मदद मिलेगी. इस टैबलेट AOH1996 का सिटी ऑफ होप में मनुष्यों पर परीक्षण का पहला चरण शुरू हो चुका है. आगे के अपडेट का इंतजार है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button