पांच साल पहले आग की भेंट चढ़ा ‘नोट्रे डेम कैथेड्रल’ आज से फिर खुलेगा !
पेरिस -: ( रॉयटर ) -: फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च फिर से खुलने वाला है। इसके पुन: उदघाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटेन के प्रिंस विलियम नोट्रे-डेम कैथेड्रल सहित 35 से अधिक विश्व नेता यहां आएंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की भी पेरिस जाएंगे। समारोह दो दिन सात और आठ दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सभी मेहमानों का स्वागत करेंगे। गौरतलब है कि चर्च में साल 2019 की 15 अप्रैल को भयानक आग लग गई थी और देखते ही देखते पूरी इमारत आग के भेंट चढ़ गई थी।
उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे ट्रंप और जेलेंस्की
फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च फिर से खुलने वाला है। इसके पुन उदघाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन के प्रिंस विलियम नोट्रे-डेम कैथेड्रल सहित 35 से अधिक विश्व नेता यहां आएंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की भी पेरिस जाएंगे।
- डोनाल्ड ट्रंप, प्रिंस विलियम सहित 35 से अधिक विश्व नेता कार्यक्रम में होंगे शामिल
- यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की भी पेरिस जाएंगे
ऐतिहासिक इमारत को फिर से पूरी तरह खड़ा करने में आज पांच साल लग गए। इस संबंध में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार को टेलीविजन पर दिए गए भाषण में देश को बताया कि नोट्रे-डेम का पुन: खुलना इस बात का प्रमाण है कि हम महान कार्य कर सकते हैं, हम असंभव कार्य भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्र के लिए भी ऐसा ही करना चाहिए।
नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च पेरिस के मशहूर और प्राचीन कैथेड्रल में से एक है। नोट्रे डेम फ्रेंच भाषा का शब्द है। इसका मतलब ‘आवर लेडी आफ पेरिस’ होता है। नोट्रे डेम चर्च का निर्माण 850 साल पहले किया गया था।