प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
कुख्यात डकैत ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद
ग्वालियर । पुलिस (Central Jail) ने डकैत गुड्डा के पकड़े जाने के बाद फरार हुए साथी की तलाश शुरू कर दी है। जेल पहुंचते ही गुड्डा को विशेष निगरानी (Central Jail) में ले लिया गया था। कुख्यात डकैतों को रखा जाता है।
बड़े बदमाश भी सेल के अंदर रहते हैं। इंवेस्टमेंट का प्लान बनाता था। पुलिस को मुरैना में मां और बहन के नाम पर 30 बीघा जमीन खरीदने का पता लगा है।
पुलिस इस जमीन को लेकर जांच कर रही है। दोनों ओर से सवा दो घंटे चली गोलियों के बीच भागते समय डकैत के पैर में गोली लगी थी। वह लंगड़ाते हुए भी फायर करता रहा।