25 नवंबर से पहले निकलेगा निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन , पंजाब सरकार का हलफनामा

जालंधर -: पंजाब सरकार के पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में इस इकरारनामे से, कि वह 25 नवंबर से पहले निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर देगी, ने राजनीतिक दलों की चुनावी हलचल बढ़ा दी है। स्पष्ट है कि सरकार अब निकाय चुनाव में देरी नहीं करेगी क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव के चैप्टर को समाप्त कर देना चाहेगी। यह माना जा रहा है कि सरकार दिसंबर महीने में ही चुनाव प्रक्रिया पूरी कर लेगी।
इसी वजह से नगर निगमों और नगर काउंसिलों में भी विकास कार्य तेज किए गए हैं और शहरों में रखरखाव का काम युद्ध स्तर पर हो रहा है।पंजाब सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दिए अपने हलफनामे के अनुसार 25 नवंबर से पहले निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इससे राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि सरकार दिसंबर महीने में ही चुनाव प्रक्रिया पूरी कर लेगी। इसी वजह से नगर निगमों और नगर काउंसिलों में विकास कार्य तेज किए गए हैं।
- 25 नवंबर से पहले निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर देगी
- दिल्ली चुनाव से पहले क्लॉज हो जाएगा निकाय चुनाव का चैप्टर
- विकास कार्य और रखरखाव से जुड़े कार्यों का जल्द करा लें निपटारा
वहीं नगर निगम कमिश्नर ने सभी ब्रांच के अधिकारियों को यह निर्देश दे रखा है कि वह अपने-अपने विभाग के सभी कार्यों को अगले 15 दिनों में पूरा कर लें। निगम कमिश्नर गौतम जैन और उनकी पूरी टीम पिछले कुछ दिनों से पहले ही फील्ड में उतरी हुई है और शहर में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट्स रिपेयर सड़कों का निर्माण पूरा लिफ्टिंग और यूनियनों के विवाद को भी सुलझा जा रहा है यह सभी संकट जल्द चुनाव होने से जुड़े हैं।
निगम कमिश्नर ने सुभाना अंडरपास कल जायजा लिया, 15 दिन में काम पूरा करने के निर्देश
नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन ने वीरवार को अर्बन स्टेट के निकटवर्ती सुभाना में जालंधर नकोदर रेल खंड पर बनाए जा रहे अंडरपास के काम का जायजा लिया है। यह काम लंबे समय से लटक रहा है और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस दौरान आम आदमी पार्टी की जालंधर छावनी से हलका इंचार्ज राजविंदर कौर थियारा, निर्वतमान पार्षद मिंटू जुनेजा और अन्य नेता भी मौजूद रहे। अंडरपास का काम पूरा होने में सीवरेज सिस्टम रुकावट बन रहा है।
यह विडियो भी देखें -: https://www.facebook.com/61556421666334/videos/867879418533451