शिक्षा - रोज़गार

बैंक ऑफ इंडिया में 216 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा स्केल IV तक विभिन्न स्केल में ऑफिसर के कुल 216 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना आज, 14 सितंबर 2020 को जारी कर दी गयी है। उम्मीदवार, बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, bankofindia.co.in के करियर पेज पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर 2020 से आरंभ होनी है।

बैंक ऑफ इंडिया ने किया था शार्ट नोटिस जारी

बैंक ऑफ इंडिया ने स्केल IV तक विभिन्न स्केल में ऑफिसर के कुल 216 पदों पर भर्ती के लिए शार्ट नोटिस हाल ही में जारी किया थी। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रोजेक्ट संख्या 2020-21/2 के अंतर्गत जारी भर्ती नोटिस के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अगले सप्ताह 16 सितंबर से आरंभ होगी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2020 निर्धारित की गयी है।

ऐसे कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन

बैंक ऑफ इंडिया में 216 ऑफिसर पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के कैरियर सेक्शन में 14 सितंबर को उपलब्ध कराये जाने वाली विस्तृत भर्ती अधिसूचना को डाउनलोड करके योग्यता मानदंडों समेत सभी निर्देशों को पढ़ लेना चाहिए। इसके बाद उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट के कैरियर सेक्शन में ही 16 सितंबर से उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म की मदद से सम्बन्धित पदों के लिए अपना आवेदन सबमिट कर पाएंगे। हालांकि, इस बीच उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए वे बैंक ऑफ इंडिया में 216 ऑफिसर भर्ती से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के अपडेट या जानकारी के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही भरोसा करें और सोशल मीडिया आदि पर प्रचारित किये जाने वाले भ्रामक खबरों के अनुसार गलत जगह न तो फॉर्म भरे या और न ही आवेदन शुल्क के नाम पर किसी भी प्रकार का भुगतान करें। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही उपलब्ध करायी जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button