राज्य
न्यायालय के आदेश पर 82 कार्रवाई के अंतर्गत नोटिस चस्पा !

मैनपुरी – मंगलवार सुबह थाना दन्नाहार मैं पंजीकृत मुकदमा संख्या 237/21 व 240/21 धारा 379 भादवि के अंतर्गत अभियुक्त गण सलमान पुत्र हजारी, सद्दाम, चूहा पुत्र पप्पू निवासी रीधपुरा डेरा बंजारा थाना कुरावली के विरुद्ध लगातार फरार चलने के कारण तथा न्यायालय में हाजिर ना होने के कारण धारा 82 की कार्रवाई के अंतर्गत उपनिरीक्षक पंकज वेदवान के द्वारा आरोपियों के आवास पर, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व माननीय न्यायालय के गेट पर डुगडुगी बजवा कर चस्पा की गई।