main slideउत्तर प्रदेश

सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर श्रम प्रवतर्न अधिकारी को नोटिस जारी किया

मैनुपरी 22 दिसम्बर, 2022- हरीतिमा अभियान के अंतगर्त रोपित किए गए पौधों का अन्तविर्भागीय सत्यापन के कार्य में लापरवाही बरतने, भूमि के चयन में लापरवाही बरतने पर श्रम प्रवतर्न अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने, वन विभाग द्वारा रोपित पौधों के सत्यापन के कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला कायर्क्रम अधिकारी को कायर्शैली में सुधार कर स्वयं मौके पर जाकर कम से कम 01 साइट का स्थलीय निरीक्षण कर 02 दिन में रिपोर्ट उपलब्ध कराने, अवशेष 68 ग्राम पंचायतों में 25 दिसंबर तक जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम गंगा समितियों का गठन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने, आगामी वित्तीय वर्ष में रोपित किए जाने वाले पौधों हेतु स्थल का चयन कर तत्काल कायर्वाही प्रारंभ करने, अभियान के दौरान रोपित वृक्षों में से सूखे पौधों के स्थान पर तत्काल नए पौधे लगाए जाने, जनपद में चकबंदी के दौरान विभिन्न 18 ग्रामों में वन विभाग की आरक्षित भूमि का रकबा तत्काल पूरा कराए जाने के निर्देश जिला गंगा समिति, जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पयार्वरण समिति, वन भूमि को भू-अभिलेखों में दर्ज कराये जाने हेतु गठित जनपद स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक में देते हुए जिला अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बार-बार निर्देशो के बाद भी कई माह व्यतीत होने के पश्चात अभी तक जनपद में बहने वाली नदियों के दोनों ओर के ग्रामों में ग्राम गंगा समितियों का गठन का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।

वृहद स्तर  पर जिन विभागों द्वारा वृक्षारोपण किया गया है, उन विभागों के अधिकारी वृक्षों की देखभाल हेतु एक नोडल अधिकारी की तैनाती करें:– जिलाधिकारी

श्री सिंह ने समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद में बहने वाली नदियों के किनारे 247 ग्रामों की सूची अधिशाषी अभियंता नहर द्वारा वन विभाग को उपलब्ध करायी गयी थी। जिसमें से वन विभाग ने पंचायत राज विभाग के माध्यम से अभी तक 179 ग्रामों में ही ग्राम गंगा समितियों का गठन किया गया है। अभी 68 ग्रामों में समितियों का गठन होना शेष है, जिस पर उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि अवशेष ग्रामों में अगले 02 दिन में प्रत्येक दशा में ग्राम गंगा समितियों का गठन कर कार्य योजना प्रस्तुत करें। पंचायती राज, मत्स्य मनरेगा सिंचाई लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी चयनित ग्रामों में ग्राम गंगा समिति के तहत किए जाने वाले कार्यो की तत्काल कार्य योजना बनाकर वन विभाग को उपलब्ध कराये। उन्होने वन महोत्सव के अंतगर्त रोपित किए गए वृक्षों की जियो टैगिंग की प्रगति खराब पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सम्बन्धित अधिकारी 02 दिन में अवशेष जियो टैगिंग का कार्य पूर्ण करें। सबसे खराब प्रगति विकास खण्ड बेवर, घिरोर, बरनाहल की है। उन्होंने कहा कि जो भी वृक्ष रोपित किए गए हैं। उनकी जियो टैगिंग के साथ-साथ उनके संरक्षण की भी पूरी व्यवस्था की जाए।

जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कहा कि वृहद स्तर  पर जिन विभागों द्वारा वृक्षारोपण किया गया है। उन विभागों के अधिकारी वृक्षों की देखभाल हेतु एक नोडल अधिकारी की तैनाती करें। जो नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर रोपित किए गए वृक्षों की जानकारी करें, साइट पर कोई न कोई कमी ड्यूटी पर तैनात रहे। जो पौधे सूख गए हैं उनके स्थान पर नए पौधे लगाए जाएं। इस कार्य में किसी भी स्तर पर विलंब न किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी वर्ष 2023 में वृक्षारोपण अभियान के लिए अभी से तैयारियां प्रारंभ कर दें, भूमि के चिन्हांकन के साथ-साथ किस स्थल पर कितने पौधे रोपित किए जा सकेंगे। उसका पूरा खाका तैयार कर ले ताकि अभियान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होने वन विभाग की भूमि की समीक्षा के दौरान पाया कि पड़रिया में 54 हेक्टेयर, समान में 49 हेक्टेयर, बदनपुर में 21 हेक्टेयर भूमि समय-समय पर चकबंदी के दौरान अभिलेखों में कम दर्ज है। इसके अलावा विरथुआ निटावली, खुजरारा इज्जतपुर भांति, जगन्नाथपुर सहित कुल 14 ग्रामों में भी वन विभाग की भूमि का क्षेत्र चकबंदी के दौरान कम किया गया है। जिस पर उन्होने बैठक में उपस्थित चकबंदी विभाग के अधिकारियों के साथ उप जिलाधिकारी सदर, करहल, किशनी को निदेर्शित करते हुये कहा कि अभिलेखों का निरीक्षण कर वन विभाग की भूमि का रकवा पूरा करायें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौर्य, उपायुक्त मनरेगा पी.सी. राम, उप जिलाधिकारी सदर, करहल, भोगांव नवोदिता शर्मा, गोपाल शर्मा, अंजलि सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, उप कृषि निदेशक डी.वी.सिंह, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रशांत, जिला पूर्ति अधिकारी कयामुद्दीन अंसारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह, जिला कायर्क्रम अधिकारी ज्योति शाक्य, उपायुक्त उद्योग मो. सऊद, परियोजना अधिकारी डूडा आर.के. सिंह, सेक्शन वनाधिकारी राजीव दीक्षित सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button