नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेसी नेताओं को नोटिस जारी
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड (National Herald) अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ कांग्रेसी नेताओं को नोटिस जारी किया है। उन्हें अगले हफ्ते पेश होने के लिए कहा गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।
एजेंसी ने इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (National Herald) से मामले के सिलसिले में पूछताछ की थी। वही पहली बार सोनिया ED दफ्तर पहुंची थीं, जहां उनसे 3 घंटे पूछताछ के बाद 5 दिन का ब्रेक मिला। ED ने उन्हें 26 जुलाई को बुलाया गया और 6 घंटे तक सवाल किए।
राहुल गांधी से 5 दिन की पूछताछ में ED ने कई सवाल ही पूछे। ED अफसर उनके जवाबों से असंतुष्ट नजर आए। आरोप था कि ऐसा दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपए की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया।
http://vicharsuchak.in/earthquake-tremors-in-andaman-and-nicobar-islands/
पूछताछ में राहुल ने यंग इंडिया लिमिटेड को नो प्रॉफिट नो लॉस वाली कंपनी बताया। ED अधिकारियों ने सामाजिक कार्यों को गिनाने को कहा था, जो इस कंपनी के जरिए किए।