main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

nothing wrong : सावंत बोले: भाजपा का कोई लेना-देना नहीं…

पणजी। nothing wrong : सावंत बोले: भाजपा का कोई लेना-देना नहीं… गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल में ‘बगावत’ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कोई लेना-देना नहीं है। मालूम हो कि रविवार को गोवा के कुल 11 कांग्रेस विधायकों में से पांच के साथ कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था जिससे पार्टी में फूट की अटकलों को हवा मिल गई। हालांकि, इन विधायकों ने सोमवार से शुरू हुए राज्य विधानसभा के मानसून सत्र में हिस्सा लिया और दावा किया कि विपक्षी दल में ‘कुछ भी गड़बड़ नहीं’ है।

nothing wrong  : प्रमोद सावंत बोले- गोवा कांग्रेस में ‘बगावत’ से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं

कांग्रेस के दस विधायक सोमवार रात पणजी में पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी शामिल हुए। मंगलवार को विधानसभा परिसर के बाहर कुछ संवाददाताओं ने मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सावंत से राज्य कांग्रेस के नवीनतम घटनाक्रम को लेकर सवाल पूछा। जवाब में सावंत ने कहा, “मैं दोहराता हूं कि कांग्रेस विधायक दल में बगावत से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने किसी और प्रश्न का उत्तर नहीं दिया और आगे बढ़ गए।

Politics is often interesting : नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर तंज, जाने क्या कहा…

कांग्रेस के पांच विधायकों-माइकल लोबो, दिगंबर कामत, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई और डेलियाला लोबो से रविवार को संपर्क न हो पाने की खबरों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वासनिक से फौरन गोवा जाने के लिए कहा था। कांग्रेस ने लोबो और पूर्व मुख्यमंत्री कामत पर सत्तारूढ़ भाजपा के साथ ‘साजिश रचने और मिलीभगत’ करने का आरोप लगाया था, ताकि पार्टी के विधायक दल में फूट डाली जा सके। कांग्रेस ने लोबो को 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से भी हटा दिया था।

nothing wrong : सावंत बोले: भाजपा का कोई लेना-देना नहीं… Sawant said: BJP has nothing to do… BJP from ‘revolt’ in Goa Congress

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button