केवल महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुषों को भी लगाना चाहिए एलोवेरा !

खूबसूरत दिखना केवल महिलाओं को ही नहीं, बल्कि पुरुषों को भी बेहद पसंद है और इसके लिए पुरुष भी आजकल बहुत मेहनत करते हैं. अच्छा और स्टाइलिश दिखने के लिए पुरुष भी कई तरह के प्रोडक्ट व तरीके अपनाते हैं. लेकिन इनसे बेहतर है कि आप भी ऐलोवेरा का इस्तेमाल करें. एलोवेरा को स्किन के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है और आमतौर पर महिलाएं इसका काफी इस्तेमाल करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुरुषों के लिए भी ऐलोवरा बहुत फायदेमंद है? जी, हां एलोवरा का इस्तेमाल करने से पुरुषों की स्किन काफी अच्छी होती है. आइए जानते हैं कैसे करें पुरुष एलोवेरा का इस्तेमाल.
ड्राई स्किन – अगर आपकी स्किन ड्राई है तो एलोवेरा के जेल को कॉटेज चीज के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे अपने त्वचा पर लगाएं. 20-25 मिनट के बाद इसे धो दें. इससे स्किन मुलायम और चमकदार बनेगी.
ऑयली स्किन –अधिकतर पुरुष ऑयली स्किन से काफी परेशान होते हैं और इससे छुटकारा पाने के लिए एस्ट्रीजेंट के पत्तों को पानी में उबाल लें और उसे शहद में मिलकर चेहरे पर लगाएं. ऐसे करने से चेहरा साफ और तेल मुक्त बन जाएगा. इसे फेसपैक की तरह लगाएं और 20-25 मिनट के बाद धो दें.
झाईयां –चेहरे पर झाईयों के निशान दूर करने के लिए नियमित रूप से ऐलोवेरा का इस्तेमाल करें. एलोवेरा का जेल रोज त्वचा पर लगाएं. एलोवेरा को गुलाब जल के साथ मिलाकर लगाएं. इससे त्वचा दाग मुक्त हो जाएगी.
टैन स्किन – एलोवेरा को दो तरीकों से उपयोग कर सकते हैं. पहला, नींबू के रस में ऐलोवेरा मिलाकर चेहरे पर लगाएं. दूसरा, एलोवेरा में टमाटर मिलकर चेहरे पर लगाएं. इसे लगभग 30 मिनट चेहरे पर लगाएं. फिर धो दें.
स्क्रब – एलोवेरा के जेल में ऑलिव ऑयल मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाते वक्त स्क्रब का अनुभव करने के लिए इसमें पिसे कच्चे चावल डालें. थोड़ा मोटा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर उंगलियों से मसाज करें और फिर 10 मिनट बाद धो दें. इससे त्वचा कोमल और दाग मुक्त बनेगी.