शशांक-आशुतोष ने ही नहीं (शशांक-आशुतोष )
आईपीएल : आईपीएल 2024 के 23वें मुकाबले में भले ही सनराइजर्स हैदराबाद ने मुकाबले में जीत दर्ज की हो. लेकिन इस जीत से ज्यादा पंजाब के प्लेयर्स की बहादुरी के चर्चे सुनने को मिल रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर शशांक सिंह और आशुतोष (शशांक-आशुतोष ) शर्मा का नाम आता है. इस जोड़ी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का स्वाद पहले गुजरात के बल्लेबाजों को चखाया. अब हैदराबाद की टीम में खौफ बना दिया है. लेकिन इन दोनों के अलावा सैम करन की भी बात हो रही है. जिन्होंने तब बहादुरी दिखाई जब पंजाब को विकेट की तलाश थी.
सैम करन ने टीम को दिलाया विकेट
पंजाब ने हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की थी. लेकिन एक समय पर राहुल त्रिपाठी नितीश रेड्डी के साथ साझेदारी आगे बढ़ाकर पंजाब को मुश्किल में डालते दिख रहे थे. 10वें ओवर में पंजाब के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने राहुल त्रिपाठी को एक शानदार बाउंसर फेंकी, जिसमें बल्ले का महीन किनारा लगा. लेकिन गेंदबाज या विकेटकीपर किसी ने भी अपील नहीं की. लेकिन सैम करन कप्तान शिखर धवन के पास गए और उन्हें रिव्यू लेने को कहा. धवन ने करन की बात मानी और पंजाब की टीम को विकेट मिल गया. सैम करन की इस बहादुरी की कमेंटेटर्स भी तारीफ करते नजर आए.
सैम करन ने झटके दो विकेट
हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में पंजाब की तरफ से शानदार गेंदबाजी हुई. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं, सैम करन और हर्षल पटेल के खाते 2-2 विकेट आए. हैदराबाद की तरफ से नितीश रेड्डी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को 182 रन तक पहुंचा दिया. उन्होंने 64 रन ठोके.
शशांक-आशुतोष की विस्फोटक बैटिंग
बल्लेबाजी के लिहाज से पंजाब की शुरुआत भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. विकेट पत्तों की तरह गिरते नजर आए. जब शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा बल्लेबाजी करने आए तो लगभग मैच हैदराबाद की गिरफ्त में था. लेकिन आखिरी ओवर आने तक दोनों बल्लेबाजों ने अपनी तूफानी बैटिंग से हैदराबाद की सांसें अटका दी. आशुतोष ने 15 गेंद में 33 रन की धांसू पारी खेली, जबकि शशांक ने 25 गेंद में 46 रन ठोके. हालांकि, अंत में हैदराबाद की किस्मत ने साथ दिया और टीम ने महज 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज की.