अयोध्याउत्तर प्रदेश

सावन मेले में ड्यूटी के लिए राम नगरी में डॉक्टर ही नहीं

अयोध्या । अयोध्या (duty) में जनपद में डॉक्टरों की भारी कमी है। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी व पीएचसी तक डॉक्टर नहीं है। ऐसे  इसका असर राम नगरी में आयोजित होने वाले मेलों पर भी पड़ रहा है। सीएमओ अजय राज से समस्याओं को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने शासन का हवाला देते हुए कहा कि शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। इसके अलावा वे कुछ भी बताने से बचते रहे।

सावन मेले में ड्यूटी (duty) के लिए इस बार जिले में डॉक्टर ही नहीं है। जिले में 155 डॉक्टरों के सापेक्ष केवल 62 डॉक्टर ही अपनी सेवाएं दे रहे है। ऐसे में सावन व अन्य मेलों में लगने वाले शिविर में डॉक्टरों की तैनाती नहीं हो पा रही है। इसके बावजूद भी लोगों को निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है, क्योंकि इन अस्पतालों में लोगों के इलाज के लिए कोई व्यवस्था ही नहीं है। यहां संसाधनों का भी टोटा है, ऊपर से डॉक्टरों की भारी कमी है।

जिला अस्पताल में 46 चिकित्सकों के सापेक्ष 28 की तैनाती है, जबकि 18 पद रिक्त हैं। सबसे बदतर स्थिति सीएमओ के अधीन सीएचसी-पीएचसी की हैं। इस तरह मौजूदा समय में सिर्फ 62 डॉक्टर ही तैनात हैं। पिछले सात वर्षों में अयोध्या जिले में प्रतिवर्ष डॉक्टरों की संख्या बढ़ने के बजाय घट रही है। सवाल पूछे जाने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शासन को प्रस्ताव भेजने का हवाला देते है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button