कुसमरा के चौदह तालाबों में से एक भी नहीं बन सका अमृत सरोवर
कुसमरा (अजय पांडेय ) – कुसमरा नगर पंचायत में केवल भृषटाचार लूट खसोट कर पैसे पैदा करनारहा है चाहे सरकार द्वारा शौचालय योजना हो या स्वछता मिशन या अमृत महोत्सव के तहत तालाब से अतिक्रमण हटबाना उक्त चौदह तालाबों पर केवल चिन्हित करने के लिए चुना डाल कर फोटो खींचने के अलावा केवल अतिक्रमण करा करतालाब का अस्तित्व , समाप्त करने का काम किया है जिसका जीता जागता उदाहरण सदर बाजार में स्थति तालाब है जिसमें पर बरसात के मौसम में पुरे गांव का पानी उक्त तालाब में होकर नदी में गिरता था आज उस तालाब में छोटा सा नाला बनवाकर बाकी बची जगह का बंटवारा कर तालाब का अस्तित्व ही समाप्त करदिया गया नतीजा जरा सी बरसात में गलियों में घुटनों तक पानी भर जाता है,समय रहते यदि ध्यान नहीं दिया गया तो समस्या विकराल हो जाएगी उक्त मांग समस्त कुसमरा वासियों एवं खासकर वार्ड तीन के निवासियों की है।