North Sikkim : जानलेवा साबित हुई सेल्फी, जाने पूरी खबर

नई दिल्ली। North Sikkim : जानलेवा साबित हुई सेल्फी, जाने पूरी खबर… सेल्फी लेना आजकल जानलेवा साबित होता जा रहा है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब लोग सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान गवां देते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तरी सिक्किम में हुआ जहां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने एक स्थानीय ड्राइवर का शव बरामद किया है।
North Sikkim : सेल्फी लेना ब्रिज से फोटो क्लिक करते हुए नदी में गिरा पटना का पर्यटक लापता
जो तस्वीरें क्लिक करते हुए रीत चू ब्रिज से नदी के तल पर गिर गया था। आईटीबीपी टीम की 11वीं बटालियन ने गुरुवार को शव बरामद किया। चालक के साथ एक पर्यटक भी नदी में गिर गया था।
NEET-PG-21 : स्पेशल काउंसलिंग नहीं होगी, जाने पूरी खबर
आईटीबीपी ने बताया कि ड्राइवर और एक पर्यटक गलती से नागा गांव के पास रीत चू पुल से उस समय गिर गए, जब वे पुल के किनारे पर तस्वीरें खींच रहे थे और संतुलन खो बैठे और नदी के तल पर गिर गए।
North Sikkim : ड्राइवर का शव बरामद
अर्धसैनिक बल ने कहा कि पर्यटक अभी लापता है और उसकी तलाश जारी है। बता दें कि पर्यटक बिहार के पटना से आया था और उसके साथ उसकी पत्नी, बेटा और बेटी थी जो छुट्टी पर आए थे।