उत्तर कोरिया की ओर से किया गया तीसरा मिसाइल परीक्षण
इसी सप्ताह (missile test) उत्तर कोरिया ने एक और मिसाइल दागी, उत्तर कोरिया ने लगातार दूसरे दिन दक्षिण कोरिया की ओर मिसाइल दागी (missile test) है। हैरिस ने दक्षिण कोरिया की अपनी यात्रा के दौरान प्रतिद्वंद्वी कोरिया को अलग करने वाले विसैन्यीकृत क्षेत्र का दौरा किया। उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ते खतरे के बीच अपने एशियाई सहयोगियों की सुरक्षा के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
इससे पहले अमेरिका और दक्षिण कोरियाई (missile test) नौसेना के जहाजों के कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर अभ्यास करने के बीच उत्तर कोरिया ने यह बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा था कि एक मिसाइल (missile test) का प्रक्षेपण बीते दिन किया गया । आज फिर से मसाइल (missile test) दागी गई।
इस बारे में हमें पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई और न ही बाद में इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कमला हैरिस अपनी एशिया यात्रा के दौरान कोरियाई प्रायद्वीप को बांटने वाले असैन्यीकृत क्षेत्र (डीएमजेड) पहुंची। डीएमजेड का दौरा अमेरिकी नेताओं के लिए एक रस्म बन गई है, जिसके जरिये वे आक्रामकता के खिलाफ मजबूती से खड़े होने के अपने रुख को स्पष्ट करने की कोशिश करते हैं।