main slideअंतराष्ट्रीय

छह मिसाइल परिक्षण कर चुका उत्‍तर कोरिया

 उत्‍तर कोरिया ।ड्रिल (missile test) को अपने खिलाफ बिछाए जा रहे जाल या फिर षड़यंत्र के रूप में देखता है उत्‍तर कोरिया। उसका मानना है सभी युद्ध की तैयारी है जो उसको नुकसान पहुंचाने के लिए की जा रही हैं। किम जोंग उन के आदेश पर लान्‍च की गई मिसाइलों (missile test) का हिट टार्गेट हमेशा से ही जापान सागर रहा है। ये मिसाइलें जापान के एक्‍सक्‍लूसिव जोन के पास गिरती हैं। जापान इन मिसाइल परिक्षणों को अपने लिए बड़ा खतरा मानता है।

जबकि उत्‍तर कोरिया के मिसाइल परिक्षणों के मद्देनजर अमेरिका ने अपने युद्धपोत यूएसएस रोनाल्‍ड रीगन को दक्षिण कोरिया के पूर्व में जारी मिलिट्री ड्रिल में शामिल करने के लिए भेजा हुआ है। इस पर अब उत्‍तर कोरिया ने कड़ी प्रतिक्रिया भी दी है। 1 लाख टन से अधिक वजनी यूएसएस रोनाल्‍ड रीगन दो दिन पहले ही ड्रिल को ज्‍वाइन किया है। ये ड्रिल शनिवार को खत्‍म हो जाएगी। उत्‍तर कोरिया ने यहां तक कहा है कि यूएसएस रोनाल्‍ड रीगन की इस क्षेत्र में मौजूदगी उसके खिलाफ साजिश का प्रतीक है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button