प्रतिबंध के बावजूद मिसाइल टेस्टिंग कर रहा नॉर्थ कोरिया

प्योंगयांग/टोक्यो/ । नॉर्थ कोरिया (missile testing) ने खुद को न्यूक्लियर आर्म्ड स्टेट घोषित किया। इसके लिए नॉर्थ कोरिया ने नया कानून भी पारित किया। कानून के मुताबिक, अगर नॉर्थ कोरिया पर खतरा मंडराया तो वो खतरा पैदा करने वाले किसी भी देश पर परमाणु हमला कर सकता है।
संयुक्त राष्ट्र यानी UN ने नॉर्थ कोरिया पर परमाणु और बैलिस्टिक हत्यारों की टेस्टिंग को लेकर प्रतिबंध लगाए नॉर्थ कोरिया परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइलों (missile testing) का परीक्षण नहीं कर सकता है। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन परमाणु परीक्षण करने की तैयारी कर रहे हैं।
https://vicharsuchak.in/jaya-and-abhishek-surprised-amitabh-bachchan-on-the-stage-of-kbc/
साउथ कोरिया की स्पाई एजेंसी के मुताबिक, 16 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच नॉर्थ कोरिया न्यूक्लियर टेस्ट कर सकता है। जापानी सरकार से होक्काइडो आइलैंड के लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई ट्रेनों का संचालन अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है।