अंतराष्ट्रीय

उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल.(ballistic missile.)

सियोल. अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ बढ़ते तनाव के बीच एक बार फिर उत्तर कोरिया ने गुरुवार सुबह जापान के पूर्वी सागर की ओर बैलिस्टिक मिसाइल (ballistic missile.) दागी है. दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. हालांकि उन्होंने इसके बारे में और विस्तार से नहीं बताया क्योंकि फिलहाल जांच चल रही है. दूसरी ओर जापान सरकार ने इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी है.

तनाव बढ़ गया क्योंकि उत्तर कोरिया में राज्य के मीडिया ने दावा किया कि नेता किम जोंग उन ने अपने देश की सेना को और अधिक ‘व्यावहारिक और आक्रामक’ तरीके से मजबूत करने का आह्वान किया था. इसके अलावा जापान सरकार ने कहा कि उत्तर कोरियाई मिसाइल जापान की ओर बढ़ सकती है क्योंकि सियोल और वाशिंगटन के साथ बढ़ते तनाव के बीच प्योंगयांग ने पूर्वी सागर में एक मिसाइल दागी थी.

वहीं दूसरी तरफ ओर जापानके प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस महत्वपूर्ण समय में ‘सभी आवश्यक सावधानी बरतने’ की चेतावनी जारी की. जापान ने चेतावनी जारी की कि उत्तर कोरियाई मिसाइल होक्काइडो प्रीफेक्चर या पड़ोसी जलमार्गों की ओर आया होगा. ट्विटर पर जापान के पीएमओ ने लिखा ‘जानकारी इकट्ठा करने और उसका विश्लेषण करने के लिए अधिकतम प्रयास समर्पित करें, और जनता को त्वरित और पर्याप्त जानकारी प्रदान करें. विमान, जहाजों और अन्य संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.’
जापान की सरकार ने उत्तर कोरिया के मिसाइल लॉन्च के बाद गुरुवार सुबह होक्काइडो के निवासियों से शरण लेने का आग्रह किया, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने बाद में कहा कि मिसाइल उत्तरी क्षेत्र के पास नहीं उतरेगी. होक्काइडो के निवासियों को एक इमारत या भूमिगत जगहों में शरण लेने के लिए कहते हुए, सरकार ने एक प्रारंभिक चेतावनी में कहा, ‘तुरंत खाली करो… तुरंत खाली करो.’ लेकिन जल्द ही होक्काइडो के असाहीकावा शहर ने ट्वीट किया कि अब खतरे की कोई चिंता नहीं है. बाद में प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) ने बताया कि मिसाइल जापानी क्षेत्र में नहीं गिरी है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button