railway press release

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है !

गोरखपुर -: ( 28 नवम्बर, 2024 ) -: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 27 नवम्बर, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल, छपरा द्वारा निगरानी के दौरान रेलवे स्टेशन, छपरा से यात्री सामानों की चोरी करने वाले एक शातिर चोर को यात्रियों से चोरी किये हुए 01 लेडिज पर्स एवं 01 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

26 नवम्बर, 2024 को अपराध आसूचना शाखा एवं रेलवे सुरक्षा बल, छपरा द्वारा निगरानी के दौरान प्लेटफार्म संख्या-03 से यात्री सामानों की चोरी करने वाली 04 महिला शातिर चोरों को यात्रियों से चोरी किये हुए 04 अदद लेडिज पर्स एवं 03 अदद मोबाइल तथा आभूषण के साथ गिरफ्तार किया गया। 26 नवम्बर, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस सीवान द्वारा निगरानी के दौरान रेलवे स्टेशन मैरवा के प्लेटफार्म संख्या-01 से यात्री सामानों की चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को यात्रियों से चोरी किये हुए 01 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
27 नवम्बर, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर को प्लेटफार्म संख्या-02 पर 14 वर्ष की एक लड़की एवं 26 नवम्बर, 2024 को 16 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त दोनों लड़कियों को चाइल्ड लाइन गोरखपुर को सुपुर्द किया गया। 26 नवम्बर, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल, कन्नौज द्वारा जनसेवा केन्द्र समधन, कन्नौज से ई-टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने 11 ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया।

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर प्रेस विज्ञप्ति संख्या-02

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button