अपराध

ट्रैक्टर से खेत न जुतवाने पर नामजदों ने की मारपीट !

किशनी – थाना क्षेत्र के गांव हाविलिया बुढ़ौली निवासी सरदार अली ने ट्रैक्टर से खेत न जुतवाने पर नामजदों द्वारा मारपीट कर देने की शिकायत पुलिस से की है।आरोप है कि मंगलवार की देर शाम गांव के ही ट्रैक्टर से खेत न जुतवाने पर दरवाजे पर उसके साथ नामजदों ने गालियां देते हुए लाठी डंडों से मारपीट कर दी।बचाने आयी शिवधारा बेगम के साथ भी हाथापाई की है।नामजदों ने जाते समय जान से मार डालने की धमकी भी दी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button