टेक-गैजेट

Nokia XR21 5G 20 का सक्सेसर जल्द किया जा सकता लॉन्च,6.49 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले

New Delhi:Nokia XR21 5G 20 का सक्सेसर जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के संबंध में लीक्स का सिलसिला तेज हो गया है। इससे पहले हालिया रिपोर्ट में सामने आया था कि फोन Nokia XR 30 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट कहता है कि यह फोन Nokia XR21 5G के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं, इस फोन के मेन स्पेसिफिकेशंस भी लीक हो गए हैं।  Nokia XR21 5G  फोन में 6.49 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ आ सकता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है।

‘गायों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री जिम्मेदार’-ममता बनर्जी

इसकेSnapdragon 695 चिपसेट के साथ आने की संभावना है। जिसके साथ में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज देखने को मिल सकती है। नोकिया एक्सआर21 5जी के रियर साइड में मेन लेंस 64MP का बताया गया है जो कि एक ओमनीविजन सेंसर होगा। इसका अपर्चर  f/1.79 बताया गया है। इसके साथ में 8 मेगापिक्सल का सेंसर जूम ऑप्टिक्स फीचर के साथ आ सकता है जिसमें 8ग् जूम सपोर्ट देखने को मिल सकता है। डिवाइस का वजन 235 ग्राम तक हो सकता है। डिवाइस को गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन भी दिया जाएगा, ऐसा कहा गया है। फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप बताया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button