राजनीति

कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का नहीं है कोई सम्मान – Shivraj Singh Chouhan CM

भोपाल-  मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच घमासान मचा हुआ है। इसी बीच मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करती है। दरअसल, ग्वालियर से भाजपा की महापौर उम्मीदवार सुमन शर्मा ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

CM शिवराज बोले
CM शिवराज बोले

अग्निपथ योजना के तहत IAF में कब से शुरू होगी भर्ती ?

विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही भाजपा – मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भाजपा ने सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए निकाय चुनाव का टिकट दिया है। कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है। वहां एक ही खानदान के पास सब कुछ चला जाएगा। हमने तय किया है कि विधायक चुनाव नहीं लड़ेंगे। ग्वालियर में हमने अपनी जमीन से जुड़ी कार्यकर्ता सुमन शर्मा को टिकट दिया है। विकास और जन कल्याण के मुद्दे पर भाजपा चुनाव लड़ रही है।

सिंधिया समर्थक को नहीं मिला टिकट – केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समर्थक सुमन शर्मा ने ग्वालियर से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम पार्टी नेता मौजूद रहे। आपको बता दें कि ग्वालियर से महापौर टिकट को लेकर भारी खींचतान के बाद सुमन शर्मा का नाम फाइनल हुआ था। इसको लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के बीच बैठक हुई थी। जिसके बाद सुमन शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया था। क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व मंत्री माया सिंह को टिकट दिलाया चाहते थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button