वेतन नहीं तो काम नहीं
गाजीपुर । गाजीपुर (salary) में विद्युत मजदूर पंचायत ने कर्मचारी समस्याओं को लेकर वेतन (salary) नहीं तो काम नहीं के संबंध में अधीक्षण अभियंता को पत्रक सौंपा है। इस परिस्थिति में संगठन के पास आंदोलन के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है। जिला मंत्री विजय शंकर राय ने कहा कि किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
एक एक पैसे का हिसाब कराया जाएगा। संगठन ने एलान किया है कि 9 अगस्त तक अगर 3 महीने का बकाया नहीं वेतन नहीं मिलता है तो लाइनमैन 10 अगस्त से कार्य बहिष्कार करेंगे। साथ ही विद्युत वितरण खंड द्वितीय अधिशासी अभियंता कार्यालय पर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करेंगे।
कुशवाहा ने बताया कि जनपद के अधिकारियों को सिर्फ काम से मतलब है। संविदा कर्मियों का वेतन मिले या ना मिले इससे उनको कुछ भी लेना देना नहीं है। इतने संवेदनहीन अधिकारी आज तक हम लोगों ने नहीं देखा था। संविदा कर्मियों के वेतन के लिए संगठन को बार-बार इन अधिकारियों से आग्रह करना पड़ता है।
फिर भी यह अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी आंख बंद किए हुए हैं। पूरे जनपद में वेतन के लिए हाहाकार मचा हुआ है। संविदा कर्मी अपने बच्चों की फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं। इनका परिवार भुखमरी के कगार पर खड़ा है।जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने कहा कि इस महंगाई के दौर में कंपनी द्वारा संविदा कर्मियों का लगातार शोषण किया जा रहा है। जबकि जिले के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।