main slideराज्य
सड़क की सपा सरकार के बाद किसी किसी सरकार ने नही ली सुध !

किशनी – ग्रामीणों ने बताया सड़क पर जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब तो काम हो जाता था लेकिन जब से भाजपा सरकार केंद्र औऱ प्रदेश में आई है उसके बाद अभी तक इस सड़क पर बनवाना तो दूर खड्डा मुक्ति के मेंटेनेंस का भी कोई काम अभी तक नहीं किया गया जिसके चलते सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिनको लेकर आए दिन हादसे होते रहते हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष के पैतृक आवास को जोड़ती सड़क
जबकि यही सड़क भाजपा के वर्तमान जिला अध्यक्ष के पैतृक गांव को भी जोड़ती है जो ग्राम पंचायत बसैत का मजरा खरगपुर है। लेकिन सरकार होने के बावजूद भी विभाग के अधिकारी इस सड़क की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सरकार के गड्ढा मुक्ति के दावे इस सड़क पर फेल दिखाई दे रहे है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से सही कराने की मांग की है।जिससे की ग्रामीणों को रही समस्या का निदान हो सके ।