राष्ट्रीय

किसी को बख्शा नहीं जाएगा’:अमित शाह(अमित शाह) 

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (अमित शाह)  ने आज पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि आतंक के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। पहलगाम हमले में शामिल एक-एक आतंकी को हम चुन-चुन कर मारेंगे। सरकार किसी को नहीं बख्शेगी। अमित शाह ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। अमित शाह दिल्ली के कैलाश कॉलोनी में बोडोफा उपेंद्र नाथ ब्रह्मा की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर बोल रहे थे।

यह पूरे देश का दुख
अमित शाह ने कहा कि पहलगाम में जो हमारे भाई बहन आतंक की भेंट चढ़े उनको श्रद्धांजलि। उनके परिवार से कहना चाहता हूं ये दुख सिर्फ उनका नहीं पूरे देश का दुख है। हम पूरे देश को बताना चाहते हैं कि देश के PM आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं। पहलगाम के हमले की बाद अगर वो समझ रहे है कि ये उनकी जीत है। तो गलत समझ रहे हैं।

आतंकवाद से लड़ाई में पूरी दुनिया हमारे साथ
अमित शाह ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया जाएगा और एक-एक आतंकी को चुन-चुनकर मारेंगे। उन्होंने कहा कि देश के किसी भी कोने में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करके रहेंगे। आज आतंकवाद से लड़ाई में पूरी दुनिया हमारे साथ है।

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया था। लोगों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी गई। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 17 लोग घायल हो गए थे। इस हमले के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले के अगले दिन बैसरन घाटी का भी दौरा किया था तथा सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संवाद किया था। सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी थी। यह जगह श्रीनगर से करीब 110 किलोमीटर दूर है। उन्होंने इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी थी और पीड़ित परिजनों से मुलाकात भी की थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button