main slideबडी खबरें
कोई किसी का शिष्य नहीं होता,धामी कर रहे है अच्छा काम-भगत सिंह कोश्यरी

उत्तरांखड:महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तरांखड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यरी अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर एक ऐसा बयान बड़ा बयान दिया है, जो फिर से चर्चा में है, अब राज्यपाल के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.कोश्यरी बोल रहे है हमारे जो प्रधानमंत्री है, उसको ही भगवान की जगह भगवान मानो और उनकी पूजा करो तो कोई बुराई नहीं है. पूर्व राज्यपाल कोश्यरी ने यह बयान उत्तरांखड स्थित रामनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया है.साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी को शिष्य बताए जाने पर कहा कि कोई किसी का शिष्य नहीं होता, धामी अच्छा काम कर रहे है. जबकि उन्होंने मुख्यमंत्री बनने की संभावना को भी नकार दिया था.