उत्तर प्रदेश
परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लिए विश्वविद्यालय का नहीं लगाना होगा चक्कर !
प्रयागराज : – उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के छात्रों को अब अपनी पढ़ाई और परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लिए विश्वविद्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा। अब लागिन करते ही उनको असाइनमेंट से लेकर प्रवेश पत्र जारी होने, परीक्षा की तिथियों और परिणाम की जानकारी तुरंत मिल जाएगी। परीक्षा खत्म होने के बाद उनके लागिन पर ही मार्कशीट डिजिटल प्रारूप में मौजूद रहेगी। इसके लिए मुक्त विश्वविद्यालय ने शिक्षार्थी सूचना प्रबंधन प्रणाली तैयार कर ली है।
शिक्षार्थी सूचना प्रबंधन प्रणाली की शुरुआत दो नवंबर को मुक्त विश्वविद्यालय के 25वें स्थापना दिवस समारोह में होगी। परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह ने बताया कि लोकार्पण के साथ छात्रों को लॉगिन पास वर्ड भी उपलब्ध करा दिया जायेगा l