बडी खबरें
संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में गिरी महिला की नही मिल रही कोई जानकारी, नहर की पटरी पर महिला की उतरी रखी चप्पलें !
घिरोर – मैनपुरी – आपको बताते चलें कि कानपुर इटावा ब्रांच नहर पुल घिरोर डांक बंगले पास आज सुबह प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक महिला नहर में कूद गई।जिसकी चप्पलें नहर की पटरी पर उतरी हुई रखी है।इतना सुनते ही घिरोर नहर पुल पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। घिरोर थाना प्रभारी बी एस भाटी को सूचना मिली तो कस्बा चौकी के पास नहर पुल पर तुरंत पहुंच गए और स्थानीय गोताखोरों से काफी देर तक महिला को नहर में तलाश किया।मगर सभी प्रयास असफल रहे।घिरोर थाना पुलिस सुबह से नहर पर पेट्रोलिंग कर रही है बाहर से गोताखोर भी बुलाए गए हैं वो भी प्रयास में लगे हुए हैं।खबर लिखे जाने तक उस महिला का कोई पता नहीं चल पाया है।ये भी जानकारी नही मिल पा रही है कि महिला कहाँ की थी और नहर में क्यों कूद गई या गिर गई।