नो हेलमेट-नो पेट्रोल: चालकों को हेलमेट लगाने की नसीहत
फिरोजाबाद । फिरोजाबाद (helmet) में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट (helmet) लगाने की नसीहत दी जा रही है। एसएसपी आशीष तिवारी ने जिले भर में नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान की शुरूआत की है। इसे दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर बचा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यह भी ध्यान रखें कि हेलमेट ठीक से बंधा है या नही, क्योंकि कई बार दुर्घटना में हेलमेट खुल जाता है और व्यक्ति को गम्भीर चोट पहुंचने की संम्भावना बनी रहती है। स्वयं भी हेलमेट लगाएं और दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को बाइक पर चलते समय हेलमेट लगाने के निर्देश दिए थे तो बाइक रैली निकालकर हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताया था।
एसएसपी ने जिले भर के पेट्रोल पंप चालकों के साथ बैठक कर बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल न देने की चेतावनी दी थी। 27 दिन के पुलिस आंकड़े बताते हैं कि इन दिनों में हेलमेट लगाने वाले 26 लोगों की जान सड़क हादसों में बची है जबकि हेलमेट न लगाने वाले 10 लोगों की सड़क हादसों में जान गई है।
पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि चार जुलाई से 31 जुलाई तक अलग-अलग सडक दुर्घटनाओं में 26 व्यक्तियों को जीवनदान मिला है जबकि 10 लोगों की मौत भी हुई है। अभियान के अन्तर्गत अब तक हेलमेट व यातायात नियमों का पालन न करने पर 10974 वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है, इनमें 7510 चालान किये गये हैं। एसएसपी ने अपील की है कि जिंदगी बहुत कीमती है।एसएसपी ने जिले भर में नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान की शुरूआत चार जुलाई को की थी।