उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

सड़क पर शराब पीने वालों की खैर नहीं

लखनऊ। राजधानी लखनऊ की सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस ने बड़ा अभियान छेड़ने की तैयारी कर ली है इसके तहत लखनऊ में सड़क और ठेकों पर शराब, वाइन या बियर पीने वालों के खिलाफ दो महीने का अभियान शुरू होने जा रहा है इसके तहत एक तरफ शहर के सभी शराब के ठेकों पर सीसीटीवी इंस्टॉल करने की तैयारी है, वहीं कार में शराब पीने वालों पर नियंत्रण के लिए जनता का भी सपोर्ट लिया जाएगा।

इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

लखनऊ में अब कोई भी शख्स सड़क और ठेकों पर शराब पीने वालों की शिकायत 9454401508 पर कर सकता है लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि सड़क और ठेकों पर शराब पीने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग के साथ मिलकर 2 महीने का अभियान शनिवार से शुरू हो रहा है इस अभियान की मॉनिटरिंग डीसीपी हेडक्वॉर्टर स्वप्निल ममगाईं को सौंपी गई है सड़क और ठेकों पर खड़े होकर शराब पीने वालों की शिकायत करने के लिए एक नंबर भी जारी किया गया है।

हर शराब की दुकान पर लगेंगे सीसीटीवी

शराब की दुकानों के मालिकों से बात करके दुकानों में सीसीटीवी लगवाए जाएंगे, जिससे शराब की दुकान और उसके आसपास नज़र रखी जा सकेगी हर थाना क्षेत्र में बॉडी वार्न कैमरे, ब्रीथ एनलाइजर से पुलिसकर्मी शराब ठेकों के आसपास और सड़क पर चेकिंग करेंगे उन्होंने बताया कि सभी डीसीपी रोज़ अभियान के दौरान हुई कार्रवाई की रिपोर्ट डीसीपी हेडक्वार्टर को देंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button