बिहार

नीतीश कुमार (Nitish Kumar)ने पुलिस अफसरों को ईमानदारी का पाठ पढाया

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पुलिस विभाग के एक कार्यक्रम में ही मुख्य सचिव के साथ अपर मुख्य सचिव और बिहार पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष की क्लास लगा दी. मामला पुलिस भर्ती में ढिलाई से लेकर पुलिस गश्ती में हो रही कोताही से जुड़ा था जिस पर CM नीतीश कुमार को अचानक से गुस्सा आ गया और वो अपने अफसरों पर जमकर बरसे. सीएम ने कहा कि गड़बड़ करने वालों के झांसे में नहीं आएं.

दरअसल रविवार को पटना में बिहार पुलिस सप्ताह के समापन से पूर्व संध्या पर BMP 5 स्थित मिथलेश स्टेडियम में रैतिक परेड का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. परेड निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने बेहतर आयोजन को लेकर बिहार पुलिस को बधाई दी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बिहार के पूर्व DGP एवं बिहार पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष एसके सिंघल से लेकर गृह विभाग के अपर सचिव के साथ-साथ मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की जमकर क्लास लगा दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपनी तरफ से आप सभी को लगातार पुलिस महकमे में भर्ती से लेकर थाना भवनों और OP के तेजी से निर्माण के लिए वर्षा से कह रहें हैं, मगर आप लोग ढिलाई बरत रहे हैं.

नीतीश कुमार ने कहा कि जब हम इस कार्यक्रम में आते हैं तो हमें याद आता है कि हमने पिछली बार क्या कहा था. हम जाते हैं तो आप लोग भी भूल जाते हैं कि कुछ करना है. इतना ही नहीं पुलिस गश्ती में दिख रही लापरवाही को लेकर भी मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस गश्ती का कभी कोई आलाधिकारी औंचक निरीक्षण नहीं करता नजर आता जो कि गलत बात है. स्पेशल ब्रांच में 50 प्रतिशत नियमित बहाली करने को लेकर जो हमने निर्देश दिया था उसपर भी अब तक काम नहीं हुआ है.

सीएम ने कहा कि आशा है इस साल ये हो जायेगा. मुख्यमंत्री का तल्ख तेवर यही नहीं शांत हुआ. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव के साथ गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष एसके सिंघल को खड़ा करवाकर जल्द बहाली करवाने की हामी भी भरवाई. अंत में नीतीश कुमार ने पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से जनता की सेवा करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि गड़बड़ करने वाला आपको घूस देगा मगर लीजिएगा नहीं. आपका ध्यान हम रखेंगे आप लोगों को बेहतर सुविधा और वेतन वृद्धि हम करेंगे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button