main slideपटनाप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंबिहारराजनीतिराज्य

बिहार में वज्रपात से 5 की मौत, नीतीश ने की मुआवजे को घोषणा

पटना। बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में हो रही बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन नालंदा जिले के थे, जबकि बांका और मधुबनी में एक – एक लोगों की मौत हुई है। इस घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना जताई है। सरकार ने मृतकों के परिजन के लिए चार-चार लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि राज्य के 3 जिलों में वज्रपात से 5 लोगों की मृत्यु दु:खद है। प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। सभी मृतकों के परिजन को तत्काल 4-4 लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा।

सोना 1375 रुपये चमका, चांदी टूटी

उन्होंने कहा कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले एक पखवारे में वज्रपात के कारण करीब डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button