राज्य

नितिन गडकरी आज जबलपुर में(नितिन गडकरी )

जबलपुर : केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी  (नितिन गडकरी ) सहित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रह्लाद पटेल के साथ कई मंत्री 30 जनवरी यानी मंगलवार को जबलपुर दौरे पर रहेंगे. लोकसभा चुनाव के पहले नितिन गडकरी मध्य प्रदेश को कई बड़ी सौगाते देंगे. इस दौरान वे 2367 करोड़ की लागत से बनने वाली 226 किमी लम्बी 9 सड़कों के भूमिपूजन और लोकार्पण में शामिल होंगे.

यह कार्यक्रम जबलपुर के विटनरी कालेज मैदान में किया जाएगा, जहां पर एक जनसभा को संबोधित करने के बाद और नितिन गडकरी जबलपुरवासियों को कई बड़ी सौगातें देंगे. शहर में मंत्रियों के आगमन के मद्देनजर जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अपने अधिकारियों की बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था और उनके आने-जाने तक की व्यवस्था सुचारू रूप से करने के लिए दिशा-निर्देश दिए.

ये हैं मुख्य योजनाएं
केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को जिन योजनाों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे उनमें जामनी नदी पर पुल निर्माण शामिल है. इस पुल का निर्माण NH-539 के टीकमगढ़-झांसी सड़क पर स्थित जामनी नदी पर किया जाएगा.

इसके साथ ही गडकरी जबलपुर को चंदिया घाटी से कटनी बाईपास तक पेव्ड शोल्डर के साथ टू लेन सड़क का तोहफा देंगे. इसके तहत चंदिया घाटी से कटनी बाईपास तक पेव्ड शोल्डर के साथ टू लेन सड़क का निर्माण होगा. आपको बता दें कि वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई सात मीटर है, जिसे बढ़ाकर 10 मीटर की जाएगी. इसके अलावा दोनों तरफ दो-दो मीटर का शोल्डर बनाकर मिट्टी भरी जाएगी. इसे ही पेव्ड शोल्डर कहा जाता है.
NH-339 के बमीठा से खजुराहो तक के हिस्से का चार-लेन चौड़ीकरण और गुलगंज बाईपास से बरना नदी तक दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा, बरना नदी से केन नदी तक दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क निर्माण और शहडोल से सागर टोला तक दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क उन्नयन का भी शिलान्यास करेंगे. वहीं, NH-44 (म.प्र.) के अंतर्गत ललितपुर- सागर-लखनादौन खण्ड में कुल 23 VUPS पुल और NH-44 (म.प्र.) के अंतर्गत ललितपुर- सागर-लखनादौन खण्ड में कुल 23 VUPS पुलों का भी शिलान्यास करेंगे.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button