main slideउत्तराखंडदेहरादून

 मेगा स्वच्छता अभियान के तहत निरंकारी भक्तो ने चमकाया रेलवे स्टेशन

देहरादून 2 अक्टूबर 2022 – प्रदूषण अन्दर का हो या बाहर का दोनों हानिकारक होते है, सद्गुरु माता सुदीक्षा जी के आह्वान पर आज पुरे भारतवर्ष में रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल, पार्क इत्यादि में सफाई अभियान चलाया गया | इसी श्रृंखला में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रेलवे स्टेशन पर संत निरंकारी मंडल जोन मसूरी  के समस्त सेवादल साध संगत एवं संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के लगभग 150 भाई बहनों ने झाड़ू पोछा और कूड़ा उठाकर और रेलिंग को साफ करके रेलवे स्टेशन को चमकाया .

कोलार एक ऐसी जगह जहां नहीं होता रावण दहन !

150 भाई बहनों ने झाड़ू पोछा और कूड़ा उठाकर और रेलिंग को साफ करके रेलवे स्टेशन को चमकाया

जोनल इंचार्ज श्री हरभजन सिंह जी स्थानिये संयोजक नरेश विरमानी जी कमेटी मेंबर नेगी जी ने पोछा लगा कर इस  अभियान की शुरुआत करी| श्री हरभजन सिंह जी बताया की निरंकारी भक्त सदैव इन सभी सेवाओं के लिए तैयार रहते हैं, जहा निरंकारी सद्गुरु माता जी द्वारा ब्रह्मज्ञान को प्राप्त  करने के उपरांत ही ऐसे दया भाव परोपकार वाले भाव  मन में जागृत होते है , स्टेशन मास्टर, सुपरवाइज़र अन्य कर्मचारियों ने मिशन की भूरी भूरी प्रसंशा करी | रविवारीय सत्संग कार्यक्रम की अध्क्षता करते हुए श्री हरभजन सिंह जी ने कहा की  निरंकारी मिशन का 75वां संत समागम 16 नवंबर से 22 नवंबर 2022 तक होगा जिसकी व्यापक तैयारियां सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महराज की देख रेख में हो रही है उन्होंने बताया की 30 सितम्बर को लगभग 100 सदस्यों का एक समूह रवाना हुआ | समागम सत्य, प्रेम, करुणा, और दया का प्रतीक होगा यह समागम विश्व बंधुत्व एवं वसुधेव कुटुम्बकम एवं अनेकता में एकता को दर्शायेगा

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button