एनआईए ने दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर (, Punjab and J&K)में 14 स्थानों पर छापे मारे

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने शनिवार को खालिस्तानी आतंकवाद और गैंगस्टर गठजोड़ की कमर तोड़ने के मकसद से दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर (, Punjab and J&K) में 14 जगहों पर छापेमारी की. यह छापेमारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल, इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन और अन्य खालिस्तानी आतंकी संगठनों के सदस्यों के ठिकानों पर की गई.
एनआईए से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी के दौरान देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त दस्तावेज और अहम सबूत मिले हैं, जिनके जरिए पंजाब को दहलाने की साजिश रची जा रही थी और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी.
ये भी पढ़ें- अल्पसंख्यकों और सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने वाले आतंकी संगठनों पर NIA का एक्शन, 14 स्थानों पर छापे
एनआईए के मुताबिक, इन आतंकियों और गैंगस्टर को पाकिस्तान की मदद से हथियार और पैसा सप्लाई होता था, जिसके बाद ये टेररिस्ट-गैंगस्टर नेक्सस पंजाब में खतरनाक वारदात को अंजाम दे रहे थे. यह गठबंधन देश के अलग-अलग हिस्सों में टारगेट किलिंग करने के साथ ही कई जगहों पर बम धमाके की साजिश भी रच रहा था.
एनआईए ने इसके साथ नार्को-टेररिज्म के खिलाफ कार्रवाई के तहत जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सरताज सिंह नामक तस्कर के ठिकानों पर छापा मारा. सरताज सिंह कठुआ का ही रहने वाला है और पहले भी टेरर फंडिंग मामले में इसका नाम रहा है. पुलिस का कहना है कि सरताज सिंह पाकिस्तान में ड्रग्स लेन-देन का काम करता है. पुलिस को पहले भी उसकी शिकायत मिली थी कई बार उससे पूछताछ भी की जा चुकी है.