प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नक्सली हमले में एनआईए की विशेष कोर्ट में चार्जशीट पेश

जगदलपुर । एनआईए (charge sheet) की विशेष कोर्ट में टेकलगुड़ा गांव के पास हुए नक्सली हमले में शहीद हुए 22 और घायल हुए 35 जवानों के मामले में चार्जशीट (charge sheet) पेश कर दी है। अपनी चार्जशीट में 23 नक्सलियों को एनआईए ने नामजद किया। तेलंगाना के 7, आंध्रप्रदेश का 1 और छत्तीसगढ़ के 15 नक्सली शामिल हैं।

http://रूस मुक्त अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए खतरा

लेकिन राज्य पुलिस की तर्ज पर ही एनआईए ने भी छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश के बड़े नक्सली लीडरों को मामले में कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। मामले में खास बात यह है मामले की जांच राज्य पुलिस के हाथों से लेकर एनआईए को बड़ी और व्यापक कार्रवाई करते हुए नक्सलियों की गिरफ्तारी करे

http://लिंग परिवर्तन कराने की स्कॉटलैंड संसद की मंजूरी

इस मामले में एनआईए ने 23 नक्सलियों को नामजद आरोपी बनाया है लेकिन किसी भी बड़े नक्सली लीडर की गिरफ्तारी एनआईए नहीं कर पाई है। एनआईए ने 5 जून 2022 मामले में एफआईआर दर्ज की थी।

http://मिशन ओलंपिक’कार्यक्रम के तहत चार मेधावी खिलाड़ियों की सीधी भर्तीमिशन ओलंपिक

जवानों पर बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) और स्वचालित हथियारों से नक्सलियों ने हमला अपने टीसीओसी (टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन) तहत किया था। करीब 350 से 400 नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया था और जवानों के हथियार भी लूटे ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button