राज्य
NIA ने PAK टीम को बताया आतंकियों की घुसपैठ का रास्ता: पठानकोट
नई दिल्ली. पठानकोट में आतंकी हमले की जांच के लिए आई पाकिस्तान की ज्वाइंट इन्वेस्टिगेशन टीम (JIT) मंगलवार को एयरबेस पहुंची। एनआईए पाकिस्तान अफसरों को उसी रास्ते एयरबेस ले गई जहां से 2 जनवरी को आतंकी घुसे थे। इस बीच, कांग्रेस और पठानकोट के लोगों ने पाक अफसरों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। एयरबेस के अहम इलाके पर पाकिस्तानी अफसरों की नजर न पड़े इसलिए कई हिस्सों को टेंट से कवर किया गया है। दीवार तोड़कर बनाया गया दरवाजा…
– जेआईटी टीम की एयरबेस में एंट्री के लिए नया दरवाजा बनाया गया है। बताया जा रहा है कि इसके लिए दीवार तोड़ी गई।
– उन्हें पीछे के दरवाजे से ले जाया जाएगा। जेआईटी के दौरे के लिए एयरबेस में खास इंतजाम किए गए हैं।
– सभी अहम इलाकों को टेंट लगाकर कवर कर दिया गया है।
– डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर ने कहा, ”पाक टीम को एनकाउंटर वाली जगह तक जाने की इजाजत दी गई है। वीडियोग्राफी की इजाजत नहीं होगी।”
– ”जेआईटी उस बिल्डिंग में जाएगी, जहां आतंकी घुसे थे। इसके बाद अस्पताल में आतंकियों के शव देखेगी। वह रूट देखेगी, जहां से पुलिस अफसर सलविंदर और उनके साथियों को अगवा किया गया था।”
– उन्हें पीछे के दरवाजे से ले जाया जाएगा। जेआईटी के दौरे के लिए एयरबेस में खास इंतजाम किए गए हैं।
– सभी अहम इलाकों को टेंट लगाकर कवर कर दिया गया है।
– डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर ने कहा, ”पाक टीम को एनकाउंटर वाली जगह तक जाने की इजाजत दी गई है। वीडियोग्राफी की इजाजत नहीं होगी।”
– ”जेआईटी उस बिल्डिंग में जाएगी, जहां आतंकी घुसे थे। इसके बाद अस्पताल में आतंकियों के शव देखेगी। वह रूट देखेगी, जहां से पुलिस अफसर सलविंदर और उनके साथियों को अगवा किया गया था।”
केजरीवाल बोले- मोदी ने घुटने टेके, कांग्रेस ने पूछा- दोषी को जांच क्यों?
– पाकिस्तानी जेआईटी में आईएसआई के लेफ्टिनेंट तनवीर अहमद की मौजूदगी को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं।
– कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को कहा था, ”आश्चर्यजनक है कि भारत सरकार ने दोषियों को ही जांच की इजाजत दे दी है।”
– अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”ISI को बुलाकर मोदी सरकार ने पाक के आगे घुटने टेके। मोदी सरकार ने शहीदों की शहादत की सौदेबाजी की है। भारत के लोग ये कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
– कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को कहा था, ”आश्चर्यजनक है कि भारत सरकार ने दोषियों को ही जांच की इजाजत दे दी है।”
– अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”ISI को बुलाकर मोदी सरकार ने पाक के आगे घुटने टेके। मोदी सरकार ने शहीदों की शहादत की सौदेबाजी की है। भारत के लोग ये कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
हमले का शक, पंजाब को किया गया अलर्ट
– होम मिनिस्ट्री को शक है कि जांच को भटकाने और भारत को बदनाम करने के लिए जेआईटी टीम को निशाना बनाया जा सकता है।
– पाकिस्तान के कुछ जिहादी आतंकी ग्रुप भारत में अपने साथियों के साथ इसे अंजाम दे सकते हैं।
– इसके कारण पठानकोट में पंजाब पुलिस को जेआईटी टीम को एक्स्ट्रा सिक्युरिटी देने को कहा गया है।
– अलर्ट मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने आखिरी वक्त में बुलेटप्रूफ कारों का इंतजाम किया गया।
– पाकिस्तान के कुछ जिहादी आतंकी ग्रुप भारत में अपने साथियों के साथ इसे अंजाम दे सकते हैं।
– इसके कारण पठानकोट में पंजाब पुलिस को जेआईटी टीम को एक्स्ट्रा सिक्युरिटी देने को कहा गया है।
– अलर्ट मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने आखिरी वक्त में बुलेटप्रूफ कारों का इंतजाम किया गया।
– बता दें कि जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर हमला हुआ था। घुसपैठ कर आए पाकिस्तान आतंकियों ने एयरबेस के अंदर दो दिन फायरिंग की थी।
– हमले का मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर है, जिसके खिलाफ भारत कई सबूत पाकिस्तान को सौंप चुका है।
पाक टीम में कौन हैं शामिल?
– पाकिस्तानी जेआईटी में मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ ही पुलिस अफसर भी शामिल हैं।
– टीम की अगुआई पंजाब काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) के एआईजी मुहम्मद ताहिर राय कर रहे हैं।
– बाकी मेंबर्स में इंटेलिजेंस ब्यूरो के लाहौर स्थित डिप्टी डायरेक्टर जनरल मोहम्मद अजीम अरशद, आईएसआई के लेफ्टिनेंट कर्नल तनवीर अहमद, मिलिट्री इंटेलिजेंस के लेफ्टिनेंट कर्नल इरफान मिर्जा और गुजरांवाला सीटीडी के इन्वेस्टिगेटिव अफसर शाहिद तनवीर शामिल हैं।
– टीम की अगुआई पंजाब काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) के एआईजी मुहम्मद ताहिर राय कर रहे हैं।
– बाकी मेंबर्स में इंटेलिजेंस ब्यूरो के लाहौर स्थित डिप्टी डायरेक्टर जनरल मोहम्मद अजीम अरशद, आईएसआई के लेफ्टिनेंट कर्नल तनवीर अहमद, मिलिट्री इंटेलिजेंस के लेफ्टिनेंट कर्नल इरफान मिर्जा और गुजरांवाला सीटीडी के इन्वेस्टिगेटिव अफसर शाहिद तनवीर शामिल हैं।