मुआवजा देने की मांग के लिए एन एच 31 जाम
खगड़िया। खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत जालिम बाबू टोला के निकट सड़क दुर्घटना की शिकार हुई बच्ची की मौत के बाद सोमवार की सुबह से ही लोगों ने मुआवजा राशि देने की मांग को लेकर एनएच 31 जाम कर दिया। जाम के कारण एनएच पर गाड़ियों की कई किलोमीटर तक लंबी कतार लग गई है। बताया जाता है कि 18 अगस्त को बीनो यादव की बेटी 12 वर्षीय श्वेता कुमारी को एक मोटरसाइकिल ने धक्का मार दिया था। बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया ले जाया गया था जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे बेगूसराय रेफर किया गया था। सोमवार की सुबह इलाज के दौरान बेगूसराय में बच्ची ने दम तोड़ दिया। यह खबर मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने जालिम बाबू टोला के समीप एन एच को जाम कर दिया। जाम हटाने के लिए मानसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने। डीएम आलोक रंजन घोष ने इस घटना का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही है।