punjabबडी खबरें

गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर,हल्की से मध्यम बारिश पड़ने के आसार

पंजाब:पंजाब में पड़ रही भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग ने 16 मई से तीन दिन के लिए राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा सोमवार को पंजाब भर में तेज गरज व चमक के साथ धूल भरी आंधी चलेगी। विभाग के मुताबिक इसके असर से तापमान में अगले तीन दिन के दौरान दो डिग्री गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के डायरेक्टर मनमोहन सिंह के मुताबिक पंजाब में 17 मई की रात से सक्रिय हो रहे एक नए पश्चिमी विक्षोभ से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। इस विक्षोभ के असर से ही 17 मई को सूबे के मालवा क्षेत्र के जिलों में तेज गरज व चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। इसके साथ ही हल्की से मध्यम बारिश भी पड़ेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button