राष्ट्रीय

वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम की खबर

नई दिल्ली:दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की खबर के बाद रन-वे पर ही रोका गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को इमरजेंसी एग्जिट से सुरक्षित बाहर निकाला गया. साथ ही सुरक्षाकर्मियों की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. हालांकि, अभी तक की गई जांच में फ्लाइट से कुछ भी नहीं मिला है.

जानकारी के मुताबिक इंडिगो फ्लाइट 6E2211 दिल्ली से वाराणसी जाने के लिए रवाना होने के लिए तैयार थी और रन-वे पर थी. तभी इंडिगो में बम होने की खबर मिली. इस वजह से सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. 4 बजकर 35 मिनट पर विमान में बम होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सभी यात्री घबरा गए और उन्हें सुरक्षित फ्लाइट से बाहर निकाला गया.

हालांकि, इंडिगो की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि वो यात्रियों को किस तरह से दिल्ली से वाराणसी लेकर जाएगी. इंडिगो की इस फ्लाइट में बम होने की सूचना दिल्ली दमकल सर्विस को प्राप्त हुई थी.

दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों में भी बम होने की मिली है धमकियां
बता दें कि कुछ वक्त पहले दिल्ली के स्कूलों में बम होने के धमकियां प्राप्त हुई थीं. इसके बाद अस्पतालों में और अब इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की जानकारी मिली है. मौके पर मौजूद बम स्क्वाड फ्लाइट की जांच कर रहा है लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं मिला है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button