Breaking News

नव मनोनीत भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल,भाजपा में नेतृत्व परिवर्तन, जिला अध्यक्ष बने मुखलाल पाल

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट:सट्टा रोड भारतीय जनता पार्टी का जिले में अंत्वोंगत्वा नेतृत्व परिवर्तन हो गया l मुख लाल पाल को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया l प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी द्वारा आज प्रदेश के 79 जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई l उन में फतेहपुर में पिछड़े वर्ग के चेहरे को जिम्मेदारी सौंपी गई है l लगभग 43 वर्ष के भाजपाई सफर में यह तीसरा मौका है जब पिछड़े वर्ग से जिला अध्यक्ष बनाया गया है l इसके पूर्व 1985 में अमरनाथ चौरसिया व 2005 में करण सिंह पटेल पिछड़े वर्ग से थे l गौरतलब है कि भाजपा के नए जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल की लगभग 8 साल बाद जिले की सक्रिय राजनीति में वापसी हुई है l जिला संगठन में अंतिम बार वह 2012 से 2015 तक तत्कालीन जिला अध्यक्ष रणवेंद्र प्रताप उर्फ धुन्नी सिंह के साथ जिला कार्यकारिणी में महासचिव थे l इसके पूर्व 2010 से 2012 तक हुए प्रभु दत्त दीक्षित के साथ भी जिला इकाई में भी महासचिव रहे थे l इसके पूर्व उन्होंने वर्ष 2000 के करीब भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं l

गाजीपुर-विजईपुर मार्ग की खस्ता हालत पर गम्भीर हुई कांग्रेस,केंद्रीय गृह मंत्रालय और यूपी की राज्यपाल को पत्र लिखा पत्र

उल्लेखनीय है कि भाजपा के 1980 में अस्तित्व में आने के बाद बने जिला अध्यक्षों की सूची में गौर करें तो मिलता है कि जिले में 17 बार नेतृत्व परिवर्तन हुआ और 12 बार ब्राह्मण चेहरे पर मोहर लगी l जबकि पांच बार गैर ब्राह्मण जिला अध्यक्ष हुए l तीन बार पिछड़े वर्ग से एक बार क्षत्रिय व एक ही बार दलित समाज को जिला नेतृत्व संभालने का अवसर मिला l भाजपा से यहां सर्वप्रथम स्वर्गीय सर्वदानंद शास्त्री जिला अध्यक्ष हुए l उसके बाद महेंद्र नाथ बाजपेई फिर अमरनाथ चौरसिया, स्वर्गीय श्रीधर शुक्ला वेद जी, स्व.उमाशंकर त्रिपाठी, स्वर्गीय हरि नारायण दुबे उर्फ नंदन बाबू, मनोज शुक्ला, स्वर्गीय उमाशंकर त्रिपाठी, रमाकांत त्रिपाठी, करण सिंह पटेल, कृष्णा पासवान, प्रभु दत्त दीक्षित, रणवेंद्र प्रताप उर्फ धुन्नी सिंह, दिनेश बाजपेई, प्रमोद द्विवेदी, आशीष मिश्रा, और अब मुखलाल पाल को जिला अध्यक्ष बनाया गया है l बताते चलें कि भाजपा के जिन पांच गैर ब्राह्मण जिला अध्यक्ष हुए उनके में तीन करण सिंह पटेल, कृष्णा पासवान, एवं रणवेंद्र प्रताप उर्फ धुन्नी सिंह, को आगे चलकर पार्टी ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया और तीनों जीत कर विधानसभा पहुंचे l कृष्णा पासवान मौजूदा समय में भी विधायक हैं l मुखलाल पाल को भाजपा का नया जिला अध्यक्ष नामित किए जाने पर स्थानीय पार्टी जनों एवं जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त किया है l