अपराध

नव बिबाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत पिता ने ससुरालीजनो पर लगाया हत्या का आरोप !

मैनपुरी – घिरोर प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड घिरोर क्षेत्र के ग्राम कनेगी निवासी प्रदीप कुमार पुत्र रामगोपाल के साथ दो माह पूर्व श्रीमती दीक्षा पुत्री कामता प्रसाद उम्र 20 वर्ष निवासी मानिकपुर थाना बागबाला जिला एटा के साथ शादी हुई थी पिता कामता प्रसाद पुत्र किशनलाल ने बताया की मेरी बेटी दीछा की शादी 7 मई 2023 को हुई थी शादी के दिन से ही मेरी पुत्री को ससुरालीजन प्रदीप कुमार, कुलदीप, ब्रजेश पुत्रगण रामगोपाल अनीता, संध्या, पुत्र रामगोपाल व रामगोपाल पुत्र अगनलाल औऱ महादेवी पत्नी रामगोपाल व रीता पत्नी ब्रजेश कुमार, नेकराम,प्रेमपाल व देवेंद्र पुत्रगण अगनलाल व हरिओम पुत्र नेकराम निवासी कनेगी थाना घिरोर मेरी पुत्री को अतिरिक्त दहेज मे एक सोने की जंजीर व चार लाख रूपये की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे मेने कहा की मे गरीब आदमी हू इतना दहेज नहीं दे सकता इसलिए कल इन सभी लोगो ने मिलकर मेरी पुत्री को मार दिया है मोके पर थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह, एस एच ओ क्राइम अजय सिंह, एसआई बनवारी लाल, एसआई सुग्रीव सिंह तथा नायब तहसीलदार रोहित यादव मौके पर पहुंच कर शव को पोस्मार्ट के लिये भेज दिया है तथा परिवारिक जनो की तहरीर पर मुक़ददमा पंजीकृत किया गया है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button