जहरीला पदार्थ खाने से नव विवाहिता की मौत
फतेहपुर(राजू गोस्वामी) .जाफर गंज फतेहपुर शादी को लेकर काफी दिनों से चल रही घरेलू कलह के चलते युवती ने जहर खाकर कि अपनी जीवन लीला समाप्त,परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस के लिया भेजा।
थाना क्षेत्र के हबीबपुर निवासी नफीस खा की पुत्री अल्फिया उम्र लगभग 20वर्ष की शादी डेढ़ माह पूर्व गांव के ही रहने वाले अली हसन पुत्र इद्दू के साथ हुई थी ।तीन चार दिन ससुराल में रहने के बाद तब से मायके में अपने सौतेले भाई के साथ रह रही थी। पिता नफीस खा मुंबई में रहकर ड्राइवरी करते हैं और छोटा भाई राशिद भी पिता के साथ रहकर काम करता है। बीते रात्रि शुक्रवार रात्रि 10:00 बजे भाई जुम्मन पति अली हसन खाना खा रहे थे ।पानी लेने जाते वक्त जमीन पर गिर गई। आनन फानन परिजन बाबा दीन के डेरा ले गए जहां हालत गंभीर देख बाहर ले जाने की सलाह दी ।परिजन जनपद के प्राइवेट अस्पताल ले गए ।नाजुक स्थित देख डॉक्टरों ने कानपुर ले जाने की सलाह दी। कानपुर ले जाते वक्त युवती की मौत हो गई।
मिर्जापुर में एक दिल दहलाने वाली ऐसी वारदात सामने आई,मां की ममता ही गई मर
नफीस ने दो शादियां की थी। पहली शादी थाना क्षेत्र के नरैचा गांव में काफिया के साथ हुई थीं।जिससे दो पुत्र एवम दूसरी शादी चांदपुर थाना क्षेत्र के अवाजीपुर गांव में तंजिया के साथ हुई थी ।जिससे मृतका समेत सात संताने है।बताते है कि शादी के पहले से ही परिवार में कलह चल रही थीं। मृतका की मां इस शादी से नाराज चल रही थी। वह शादी दूसरी जगह कराना चाह रही थी। इसी बात को लेकर युवती के साथ परिजनों द्वारा मारपीट की गई थी ।थाना प्रभारी दीप नारायन ने बताया की परिजनों की तहरीर पर शव का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है।
शादी में नहीं शरीक हुई थी मृतका की मां
लड़की की शादी को लेकर घर में आए दिन होती थी कलह अल्फिया की शादी को लेकर घर में हुए वाद विवाद को लेकर 5 अप्रैल को मेरे पति नफीस व सौतेले बेटे जुम्मन उर्फ आसिफ के द्वारा अपने व अपनी पुत्री के साथ मारपीट होने की भी बात कहीं तब से तंजीमा अपनी एक पुत्री व पांच पुत्रों के साथ अपने मायके अवाजीपुर में रह रही है और पुत्री के नाबालिग होने की बात कही और 28 अप्रैल को हुई पुत्री की शादी मे नहीं हुई शरीक।