New Variants : ‘एक्सई’ को लेकर भारत अलर्ट, जाने पूरी खबर….
नई दिल्ली। New Variants : ‘एक्सई’ को लेकर भारत अलर्ट, जाने पूरी खबर…. घातक कोरोना वायरस रूप बदल-बदलकर वापस आ रहा है। इस क्रम में ओमिक्रोन के बाद अब नया वैरिएंट ‘एक्सई’ है जो देश में दस्तक दे चुका है। दुनिया में इस नए वैरिएंट से पहला संक्रमित ब्रिटेन में मिला और भारत में पहले संक्रमण का मामला महाराष्ट्र के मुंबई में दर्ज हुआ। इस वैरिएंट को लेकर एहतियातन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को देश के शीर्ष विशेषज्ञों के साथ बैठक की। इसमें कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘एक्सई’ पर चर्चा हुई।
New Variants : ‘एक्सई’ को लेकर भारत अलर्ट
साथ ही इस नए वैरिएंट के अध्ययन व मानिटरिंग की व्यवस्था को मजबूत बनाने पर भी विचार किया गया। इस बैठक में नीति आयोग के सदस्य वी के पाल, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, एम्स निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया, आईसीएमआर डायरेक्टर जनरल डा बलराम भार्गव, एनटीएजीआई प्रमुख डा. एन के अरोड़ा व मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। देश में कोरोना वायरस के ‘एक्सई’ वेरिएंट का पहला मामला महाराष्ट्र में आया था और दुनिया में इस वैरिएंट का पहला मामला ब्रिटेन में मिला था।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की विशेषज्ञों के साथ अहम बैठक
विशेषज्ञों का मानना है कि यह नया वैरिएंट ओमिक्रोन की तुलना में 10 गुना अधिक संक्रामक है। बृहन्मुंबई नगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया था कि जीनोम सीक्वेंसिंग लैबोरेटरी में 11वें बैच के 376 नमूनों की सीक्वेंसिंग में इस नतीजे का पता चला। इसके अलावा कप्पा वैरिएंट का भी एक मामला सामने आया। मुंबई भेजे गए 230 नमूनों में से 228 ओमिक्रोन के थे जबकि एक कप्पा और ‘एक्सई’ वैरिएंट का था। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वैरिएंट्स में बदलाव के बाद जो नया रूप बनता है वह पहले की तुलना में अधिक संक्रामक होता है।
National Herald Case : खड्गे के बाद आज ईडी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री…..
कोरोना वायरस का यह नया वैरिएंट ‘एक्सई’ ओमिक्रोन का सबवैरिएंट है। इससे पहले ओमिक्रोन के दो वैरिएंट बीए1 ओर बीए2 सामने आ चुके हैं और नए वैरिएंट ‘एक्सई’ के बारे में कहा जा रहा है कि यह इन्हीं पुराने दोनों वैरिएंट से मिलकर बना है। जांच के दौरान इसकी पहचान करना भी मुश्किल है और इसलिए इसे ‘स्टील्थ वैरिएंट’ कहा जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि बदलाव के बाद जो नया रूप बना है, वह पहले वाले रूपों की तुलना में अधिक संक्रामक हो सकता है।