main slideअंतराष्ट्रीयदिल्लीप्रमुख ख़बरेंव्यापार

New Sub Variants : चीन में फिर लग सकता है लाकडाउन, जाने पूरी खबर

नई दिल्ली। New Sub Variants : चीन में फिर लग सकता है लाकडाउन, जाने पूरी खबर… चीन में कोविड का एक नया सब वेरिएंट बड़े पैमाने पर अपना पांव पसारने लगा है। हालात ऐसे हैं कि एक बार फिर से चीन में लाकडाउन लग सकता है। चीन की कोरोना वायरस पर नो टालरेंस वायरस स्ट्रेटेजी का पालन करते हुए सिर्फ एक कोरोना का मामला आने पर एक छोटे शहर के हजारों लोगों को लाकडाउन में धकेल दिया।

New Sub Variants : चीनी मार्केट 9 प्रतिशत गिरा

चीन के शहर वूगांग में महज एक मामला आने के बाद सख्त कदम उठाये गए है। भविष्य के लिए बिगड़ रहे हालातों को देखते हुए चीन का शेयर बाजार भी डरा हुआ है। जिसकी वजह से 28 जून के बाद से हैंग सेंग चीन इंटरप्राइजेज इंडेक्स 9 फीसदी गिर चुका है। स्टील, आटो और कंप्यूटर का उत्पादक अनहुई प्रांत बुरी तरह प्रभावित है।

Tribute to Shinzo Abe : जरूरत पड़ी तो बल के जोर पर ताइवान को अपने साथ जोड़ेंगे?: चीन…

हालांकि रोज के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। पिछले एख हप्ते में 292 के आंकड़े से गिरकर 39 पर आ पहुंची है। लेकिन पड़ोस के जियांगसू और शेडोंग प्रांतों में भी मामले बढ़े हैं। बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए ऐसा कम ही लग रहा है कि चीन अपने प्रावधानों में कोई ढील बरतने के मूड में है।

New Sub Variants : कर्ज का बोझ कंपनियों के लिए पैदा कर रहा मुश्किलें

जिसके बाद से आशंका जताई जा रही है कि चीन में कोविड के नए सब वेरिएंट की वजह से फिर से लाकडाउन लगाया जा सकता है। ऐसा होने पर फैक्ट्रियों में उत्पादन ठप्प हो जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में कोरोना के सब-वेरिएंट का डर व्याप्त है। लोग खर्च नहीं कर पाएंगे। वैसे ही कर्ज का बोझ चीनी कंपनियों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button