uncategrized

सेना में नई भर्ती प्रक्रिया अग्निपथ को नौजवानों ने नकारा : राहुल गांधी

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि तीनों सेनाओं में भर्ती की नई अग्निपथ योजना पर लगातार तीसरे दिन भी देशभर में हंगामा हो रहा है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने मित्रों की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता। राहुल गांधी ने कहा कि सेना में भर्ती के लिए लागू  नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के द्वारा अग्निपथ योजना अब सरकार के गले की फांस बन गई है। राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश के नौजवानों ने सेना में नई भर्ती प्रक्रिया अग्नीपथ को पूरी तरह से नकार दिया है।

राहुल गांधी ने कहा कि देश भर में युवा इसी टीम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन पर उतर आए हैं और इसी बीच विपक्ष भी केंद्र की सरकार को घेरने को कोई मौका नहीं छोड़ रही है। राहुल गांधी ने अकाउंट पर इस स्कीम को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज यह कि देश की जनता क्या चाहती है इससे प्रधानमंत्री को कोई मतलब नहीं क्योंकि अपने नजदीकी दोस्तों के आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता है। राहुल गांधी ने अपनी ट्वीट में कहां की देश के बेरोजगार युवाओं की आवाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनना चाहिए। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा युवाओं की अग्नि पथ पर चलकर इनके संयम की अग्नीपथ परीक्षा मत लीजिए।

हल्दी की रस्म में पीले कपड़ों ( yellow clothes )पर पाबंदी

राहुल गांधी केंद्र की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इनके हर योजना को आम जनता ने हमेशा नकारा है लेकिन उन्होंने हर योजना को देश की जनता पर थोपने का काम किया है। राहुल गांधी ने कहा कि कृषि कानून को किसानों ने नकारा तो नोटबंदी को अर्थशास्त्रियों ने नकारा वही जीएसटी को व्यापारियों ने नकारा लेकिन केंद्र की मोदी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है और अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने के लिए सभी स्कीम को देश की जनता पर थोपने के अलावे कोई काम नहीं किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button