main slideमनोरंजनराष्ट्रीय

आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट का नया पोस्टर हुआ रिलीज

आर माधवन अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी एक्टिंग की सराहना हर कोई करता है. इन दिनों एक्टर अपनी आने वाली फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं. एक्टर की इस फिल्म ने आने से पहले ही खूब चर्चा बटोर ली है. यह फिल्म पूर्व वैज्ञानिक और इसरो के एयरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायण की जिंदगी पर आधारित है. लोग इस फिल्म का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं.

इस फिल्म के लिए आर माधवन ने जी तोड़ मेहनत की है, जो उनके लुक को देखने के बाद साफ पता चल रहा है. अब फिल्म का एक और नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें माधवन का लुक वाकई धमाकेदार है. बता दें कि रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट 1 जुलाई 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आर माधवन ने इंस्टाग्राम पर रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट का नया पोस्टर शेयर किया है.

रोहित शेट्टी ने की पुष्टि, अजय देवगन के साथ बनाएंगे सिंघम 3

इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- एक महान वैज्ञानिक, एक सच्चे देशभक्त की कहानी, जो पलक झपकते ही खलनायक में बदल गया.Ó फिल्म में नांबी नारायण के 27 से 70 साल तक के सफर को दिखाया जाएगा. आर माधवन के साथ ही फिल्म में शाहरुख खान और सूर्या भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button